Friday, March 21, 2008

होली धमाल : ताऊ के कुछ और कमाल

ताऊ और मेहमान
एक बार ताऊ के घर एक मेहमान आधी रात न आ गया । ताऊ न सोची की इब तो रोटी बनानी पड़ेगी। उसने एक तरकीब सूझी , वो मेहमान तै बोल्या, " हां तो भाई रोटी तो खावेगा ?"
मेहमान बोल्या ," हाँ भाई रोटी तो खावागे "
ताऊ बोल्या ," कितनी रोटी खावगो ?"
मेहमान बोल्या ," तीन एक बना ले "
ताऊ बोल्या , " हुम्म्म्म्म , तू तीन रोटी खा लेगा ?"
मेहमान न सोची की ताऊ किमी घणी मोटी रोटी बणादा होगा।
वो बोल्या ," चाल दो तो खा ही ल्युन्गा "
ताऊ फेर बोल्या ," तू दो रोटी खा लेगा , लागदा तो कोणी ?"
मेहमान न सोची की ताऊ किमी घणी ही मोटी रोटी पौन्दा होगा ।
वो बोल्या , " ताऊ तो फेर एक ही खा लूँगा , तू एक ही बना दे"
ताऊ फटाक से बोल्या ," मिरार , क्यों एक रोटी खातर हाथ संड वावेसा , तड़के एक फालतू खा लिए एब सो ज्या । "
************************

ताऊ के घर चोर

एक बार ताऊ के घर में चार बड गए.
सबेरे सबेरे ताऊ थाने में पहुच गया रपोर्ट लिखाण खातर.
दरोगा न उस ते पूछी ," ताऊ के बखत था ?"
ताऊ बोल्या ," थानेदार साहब बखत तो माडा ऐ था ता ऐ तो ये रासे हो गए ."

दरोगा बोल्या ," ताऊ यो बता के बाज्या के था?"
ताऊ बोल्या," के बताऊ थानेदार साहब एक लट्ठ मेरे सिर पे बाज्या और एक तेरी ताई के सिर पे लगया "
दरोगा न अपने गुस्से प कंट्रोल कर के फिर पुछ्या ," ताऊ न्यू बता अक घड़ी प के बाज्या था ?"
ताऊ बोल्या ," घड़ी प तो एक ही टिक्या था व तो एक में ही खिंड गई।"
दरोगा न अपना सिर पकड़ लिया बोल्या ," ताऊ तू सिर्फ़ इतना बता दे की टेम के होया था?"
इब ताऊ न भी छो आ गया वो बोल्या ," र दरोगा तू यू बता अक चोर कदे टेम बता क जाया करें ?"

****************

ताऊ और सड़क

एक बार ताऊ सिर प साफा बांध्या हाथ म लाठी लिया सड़क प जा रिहा था .एक कार वाले न जमा ताऊ क कनी जा के जोर तै हार्न बजाया. ताऊ न जब पिछेय मुड़ क देख्या तो ड्राईवर बोल्या ," ताऊ पाछे न हट ले या सड़क के तेरा बाप की सै?"
ताऊ न भी छो आ गया वो बोल्या ," तो के तेरा बाप की सै ?"
ड्राईवर बोल्या ," हाँ सै ना "
ताऊ अपना लट्ठ ज़मीन मैं ठोक क बोल्या ," तो फेर अपना बाप न बोल अक सड़क थोडी चौडी करवा देगा, यो ताऊ तो न हाल्ले ."

Thursday, March 20, 2008

ताऊ और 'सॉरी'

एक बार म्हारे ताऊ न नयी नयी अँग्रेज़ी सीखी. सीखी के यू समझ ल्यो के दो चार अँग्रेज़ी के आखर सीख लिए. एक दिन ताऊ बड़ा राज़ी होन्दा एक बस मैं जा रिहा था. बस मैं कसूति भीड़ थी ताऊ का पाव एक छोरे के पाव पै पड़ गया . ताऊ फॅट बोल्या 'सॉरी' बेटा..
वो छोरा बोल्या "पता नही कहा कहाँ से जाते है "
थोड़ी देर मैं एक सुथरी सी छोरी बस मैं चढ़ि , अचानक उसका पैर भी उस छ्होरे के पैर पै पड़ गया .
वा छोरी बोली 'सॉरी' और मुस्कुरा दी .
छ्होरा बोल्या "कोई बात नही भीड़ मे तो ऐसा हो जाता है कोई बात नही".
ताऊ तो जाणो बाट मैं था ही उसते तो देखया नही गया
वो छ्होरा तें बोल्या "क्यूँ रें छोरे तन्ने मेरी 'सॉरी' की स्पेयलिंग समझ मैं कोनी आई के?"

Friday, March 14, 2008

सॉफ्टवेर अपग्रेड के पंगे

हम सभी जो भी सॉफ्टवेर प्रयोग कर रहे हो अपग्रेड तो करते ही है. नये नये बेहतर सुविधाओं वाले सॉफ्टवेर आते ही रहते है. अगर लाइफ के सॉफ्टवेर मे अपग्रेड किया तो क्या हुआ? किस तरह की परेशानी सकती है और उसका क्या समाधान हो सकता है. एक लड़की का पत्र देखे जिसने 'बाय्फ्रेंड' से 'हज़्बेंड' मे अपग्रेड कर लिया।

डियर
टेक सपोर्ट
पिछले साल जब से मैने 'बाय्फ्रेंड' 5.0 से 'हज़्बेंड' 1.0 मे अपग्रेड किया है सारे के सारे सिस्टम की कार्य क्षमता धीमे हो गयी है. खास तोर पर तोहफे का प्रोग्राम जो की 'बाय्फ्रेंड' 5.0 मे बहुत बढ़िया ढंग से चल रहा था अब कई बार बूट/ रिसटार्ट करने के बाद भी नही चलता. 'हज़्बेंड' 1.0 ने कई काम के प्रोग्राम जैसे की रोमॅन्स 9.5 खास ख्याल 6.5 को उड़ा दिया है फालतू के प्रोग्राम क्रिकेट 3.1 टीवी 4.1 को इनस्टॉल कर लिया है. बातचीत 8.0 का मॉड्यूल तो काम ही नही कर रहा है और घर की सफाई 2.6 ने मेरा सारा सिस्टम क्रॅश कर दिया है. मैने टोकना यूटिलिटी को चला कर देखा पर कोई बात नही बनी. अब आप ही बताए मै क्या करू.
आपकी
निराशा
-----------------------------------------
सबसे पहली बात ध्यान देने वाली यह है की 'बाय्फ्रेंड' 5.0 एक मनोरजन सॉफ्टवेर था परंतु 'हज़्बेंड' 1.0 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है.
निम्न कमॅंड का प्रयोग कर के देखे
"तुम ऐसे तो थे" डॉट एक्स
"मुझे लगा शायद तुम मुझसे प्यार करते हो" डॉट एक्स
कृपया आँसू 6.3 डाउनलोड कर ले ग्लानि3.0 का अपडेट भी करना भूले. अगर ये प्रोग्राम सही परिणाम देंगे तो 'हज़्बेंड' 1.0 फूल 3.5 जेवर 2.0 के मॉड्यूल को अपने आप ही चला देगा.
परंतु ध्यान रहे इस प्रोग्राम का अत्यधिक प्रयोग 'हज़्बेंड' 1.0 को चुप्पी 2.5 बियर 6.1 मे डिफॉल्ट कर देता है. बियर 6.1 एक बहुत ही ख़तरनाक प्रोग्राम है जो तेज खर्रट्टा बीटा को डाउनलोड कर देता है.
कुछ भी करो परंतु सास 1.0 को मत इनस्टॉल करना क्यूंकी यह एक ऐसे वाइरस को फैलाता है जो की सिस्टम की मेमोरी को फुल कर देता है और कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है.
साथ ही 'बाय्फ्रेंड' 5.0 को फिर से इनस्टॉल करने की कोशिस मत करना क्योंकि यह 'हज़्बेंड' 0.1 को क्रॅश कर देगा और इसकी कोई सपोर्ट भीं नही मिलेगी .
कुल मिला कर 'हज़्बेंड' 1.0 एक सफल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिकी मेमोरी थोरी कम है तो नये प्रोग्राम को जल्दी से नही समझ पाता
मेमोरी बढ़ने अच्छी पर्फॉर्मेन्स के लिए आप हमारे नए प्रोग्राम खाना 4.0 बिकिनी 7.7 का ट्राइयल वेर्जोन प्रयोग कर सकते है .
शुभ कामनाओ सहित
टेक सपोर्ट

Thursday, February 14, 2008

वैलेंटाइन SMS आप के लिए -- लगे रहो

ये दोस्ती
ये दोस्ती चिराग है इसे जलाये रखना,
ये दोस्ती फूल है इसे खिलाये रखना।
हम रहे न रहे इस जहाँ में बस ,
हमारी याद दिल में बसाए रखना ।

ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब होता है,
सब अपना अपना नसीब होता है।
रहते है जो निगाहों से दूर ,
वोही दिल के करीब होता है ।


दोस्ती के फूल हर मौसम में खिला करते है,
दोस्ती के बादल हर मौसम में बरसते है ,
हम 'SMS' भेजे न भेजे मगर ये सच है,
की हर रोज हम तुम्हे याद करते है।

वक्त की राहों में आप भुला दे चाहे हमे
पर हम आप को भुला नही पायंगे।
तेरी दोस्ती की कसम अ दोस्त
आवाज दे सपने में हम हकीकत में आयेगें।


====================

The best of Friendship doesn't come when you are together
It comes when you are apart and you realize..that
Despite distance and the silence friendship still survives.

====================

जिन्दगी में खुशियाँ ही नही थोडे गम भी हों
मुसीबतों को सहने का आप में थोड़ा दम भी हो,
लगे जिस मोड़ पर तन्हा जिन्दगी
दुआ करना उस मोड़ पेर हम भी हों।

आप तो चाँद हो जिसे सब याद करते है
हमारी किस्मत तो तारों जैसी है जिसे याद तो दूर
लोग अपनी ख्वाहिश के लिए
हमारे टूटने की फरियाद करते है.

* इसमे अपुन का कुछ नही है , सब पार किया हुआ है
जो उसे यूज करे 'कॉपी राईट' उसी का है
इस लिए क्रेडिट उन सब कही दिमागों का जिसने यह सब सोचा