ये दोस्ती
ये दोस्ती चिराग है इसे जलाये रखना,
ये दोस्ती फूल है इसे खिलाये रखना।
हम रहे न रहे इस जहाँ में बस ,
हमारी याद दिल में बसाए रखना ।
ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब होता है,
सब अपना अपना नसीब होता है।
रहते है जो निगाहों से दूर ,
वोही दिल के करीब होता है ।
दोस्ती के फूल हर मौसम में खिला करते है,
दोस्ती के बादल हर मौसम में बरसते है ,
हम 'SMS' भेजे न भेजे मगर ये सच है,
की हर रोज हम तुम्हे याद करते है।
वक्त की राहों में आप भुला दे चाहे हमे
पर हम आप को भुला नही पायंगे।
तेरी दोस्ती की कसम अ दोस्त
आवाज दे सपने में हम हकीकत में आयेगें।
====================
The best of Friendship doesn't come when you are together
It comes when you are apart and you realize..that
Despite distance and the silence friendship still survives.
====================
जिन्दगी में खुशियाँ ही नही थोडे गम भी हों
मुसीबतों को सहने का आप में थोड़ा दम भी हो,
लगे जिस मोड़ पर तन्हा जिन्दगी
दुआ करना उस मोड़ पेर हम भी हों।
आप तो चाँद हो जिसे सब याद करते है
हमारी किस्मत तो तारों जैसी है जिसे याद तो दूर
लोग अपनी ख्वाहिश के लिए
हमारे टूटने की फरियाद करते है.
* इसमे अपुन का कुछ नही है , सब पार किया हुआ है
जो उसे यूज करे 'कॉपी राईट' उसी का है
इस लिए क्रेडिट उन सब कही दिमागों का जिसने यह सब सोचा
Thursday, February 14, 2008
Sunday, January 13, 2008
अशोक चक्र धर उवाच :उनका शुरुआती अनुभव उनकी जुबानी
जीवन मे दूसरी बार अपने अलावा किसी दूसरे ब्लॉगर से साक्षात् मिलन हुआ। एक बार कभी लगभग एक साल पहले अमित अग्रवाल ने एक छोटी सी ब्लॉगर मीटिंग रखी थी दिल्ली मे जिसमे मैं भी उत्सुकता वश पहुच गया गया था रेवारी से । उस मीटिंग मे अमित को छोड़ कर सभी नए रंगरूट थे । उस मीटिंग का परिणाम यह हुआ कि आज गूगल हर महीने तनख्वाह भेज देता है ।
एक और मीटिंग एक दूसरे अमित ने बुलाई थी ( जिस मे वो खुद नदारद थे ) और हम जोश सहित पहुच गए । इसका परिणाम तो पता नही क्या निकलेगा और कब निकलेगा पर इस बार कई धुरंधरों से मुलाक़ात हुई । ब्लोग जगत कि कई जानीमानी हस्तिया जैसे कि अभिषेक कान्त, अभिषेक बक्षी, अजय जैन, ब्लोग्वानी के करता धरता(नाम भूल गया ), भारत वासी , भड़ास , इन्स्ता ब्लोग के अंकित, आशीष ,सृजन शिल्पी, हिरेन शाह, सिधार्थ शर्मा इत्यादी इत्यादी बहुत से लोग शिमला, आगरा , फरीदाबाद, दिल्ली , रेवारी भी से आये थे कुछ खोजते हुए ।
हिन्दी जगत के प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक चक्र धर जी वहा मुख्य अतिथि व वक्ता थे ।
सभी ने इस सवाल का जवाब ढूँढने कि कोशिश की कि वे सब वो क्यों कर रहे है जो वो करते है , यानी कि ब्लोग्गिंग। और किस तरह से अपने जैसे लोगों को खास तोर पर हिन्दी मे लिखने वालों कि जनसंख्या को बढ़ा सकते है ।
राजेश लालवानी जी ने कुछ दिमाग खुरचने पर मजबूर किया और अभिषेक
बक्षी ने ब्लोग्गिंग के कुछ मूलभूत चीजो के बारे मे ज्ञान बांटा ।
नए ब्लागरों को ढूँढ ढूँढ कर पकड़ने के तरीकों के बारे मे भी चर्चा हुई और जो बन गए हैं उनको अच्छी तरह से ट्रेंड करने के बारे मैं भी बात हुई ।
हिन्दी ब्लोग्गिंग मे अपने अनुभव बांटा भाग १
भाग २
उन्हे ब्लोग्गिंग कईं भाती है
भाग ३
उनका ब्लोग्गिंग का शुरुआती अनुभव
भाग ४
ब्लोगिंग को परिभाषित करते हुए
भाग ५
मुकेश अम्बानी और धोनी पर उनकी कुंडली
अंत में सभी ब्लोग्गेर्स कि आपसी माथा पची का एक अंश
क्यूंकि दिल्ली मे हवा बहुत ही तेज और ठंडी चल रही थी तो मैं और मेरा हाथ दोनो काँप रहे थे इस लिए वीडियो को भी कंपकंपी लग रही है सो क्षमा चाहता हूँ
एक और मीटिंग एक दूसरे अमित ने बुलाई थी ( जिस मे वो खुद नदारद थे ) और हम जोश सहित पहुच गए । इसका परिणाम तो पता नही क्या निकलेगा और कब निकलेगा पर इस बार कई धुरंधरों से मुलाक़ात हुई । ब्लोग जगत कि कई जानीमानी हस्तिया जैसे कि अभिषेक कान्त, अभिषेक बक्षी, अजय जैन, ब्लोग्वानी के करता धरता(नाम भूल गया ), भारत वासी , भड़ास , इन्स्ता ब्लोग के अंकित, आशीष ,सृजन शिल्पी, हिरेन शाह, सिधार्थ शर्मा इत्यादी इत्यादी बहुत से लोग शिमला, आगरा , फरीदाबाद, दिल्ली , रेवारी भी से आये थे कुछ खोजते हुए ।
हिन्दी जगत के प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक चक्र धर जी वहा मुख्य अतिथि व वक्ता थे ।
सभी ने इस सवाल का जवाब ढूँढने कि कोशिश की कि वे सब वो क्यों कर रहे है जो वो करते है , यानी कि ब्लोग्गिंग। और किस तरह से अपने जैसे लोगों को खास तोर पर हिन्दी मे लिखने वालों कि जनसंख्या को बढ़ा सकते है ।
राजेश लालवानी जी ने कुछ दिमाग खुरचने पर मजबूर किया और अभिषेक
नए ब्लागरों को ढूँढ ढूँढ कर पकड़ने के तरीकों के बारे मे भी चर्चा हुई और जो बन गए हैं उनको अच्छी तरह से ट्रेंड करने के बारे मैं भी बात हुई ।
इन सबके बीच अशोक चक्र धर जी, जो कि मुख्य अतिथि व '
स्टार पेर्फोर्मेर ' भी थे, ने अपने अनुभव बताये व सबको गुदगुदाया । ऐसे में मेरा 'मोटो रेजेर' कम आया और मैने उनके वक्तव्य को अपने फ़ोन मे कैद कर लिया जो आप सब कि नजर है ।
हिन्दी ब्लोग्गिंग मे अपने अनुभव बांटा भाग १
भाग २
उन्हे ब्लोग्गिंग कईं भाती है
भाग ३
उनका ब्लोग्गिंग का शुरुआती अनुभव
भाग ४
ब्लोगिंग को परिभाषित करते हुए
भाग ५
मुकेश अम्बानी और धोनी पर उनकी कुंडली
अंत में सभी ब्लोग्गेर्स कि आपसी माथा पची का एक अंश
क्यूंकि दिल्ली मे हवा बहुत ही तेज और ठंडी चल रही थी तो मैं और मेरा हाथ दोनो काँप रहे थे इस लिए वीडियो को भी कंपकंपी लग रही है सो क्षमा चाहता हूँ
Thursday, December 27, 2007
Sunday Good Morning
नवजोत सिंह सिद्धू कि माँ को
गुस्सा क्यों आता है
.
.
.
.
.
.
जब वो laughter challenge मे
हर contestant को हंस हंस कर
कहता है बस कर मेरे बाप
Good Morning
*********************
दिल मे तुम
धड़कन मे तुम
असमान मे तुम
ज़मीं मे तुम
जहाँ भी देखु तुम ही तुम
.
.
.
वह Dettol वाली आंटी ठीक कहती है
कीटाणु हर जगह होते है
गुस्सा क्यों आता है
.
.
.
.
.
.
जब वो laughter challenge मे
हर contestant को हंस हंस कर
कहता है बस कर मेरे बाप
Good Morning
*********************
दिल मे तुम
धड़कन मे तुम
असमान मे तुम
ज़मीं मे तुम
जहाँ भी देखु तुम ही तुम
.
.
.
वह Dettol वाली आंटी ठीक कहती है
कीटाणु हर जगह होते है
Good morning
रजाई से कीजिए थोडी बेवफाई
आप के लिए हमने रात से कि लड़ाई
और इतनी हसीन सुबह बुलवाई
उठिए हुजुर धुप निकल आयी
Good Morning
*******************
भेज कर SMS दिल से याद किया
फिर न कहना आपको भुला दिया
अब कोई बहाना न होगा
पढ़कर SMS आपको मुस्कुराना होगा
Good Morning
*********************
I dropped a coin in the sea
and prayed for a beautiful
and intelligent friend
God gifted me you and said
.
.
.
.
इतने पैसे मैं तो यही मिलेगा
Good Morning !
***********************
प्यार का परबत
स्नेह का सवेरा
महूबत का मौसम
यादों कि आहट
दोस्त कि चाहत
मुबारक हो आपको
सूरज कि गर्माहट
शुभ सवेरा
Good Morning
आप के लिए हमने रात से कि लड़ाई
और इतनी हसीन सुबह बुलवाई
उठिए हुजुर धुप निकल आयी
Good Morning
*******************
भेज कर SMS दिल से याद किया
फिर न कहना आपको भुला दिया
अब कोई बहाना न होगा
पढ़कर SMS आपको मुस्कुराना होगा
Good Morning
*********************
I dropped a coin in the sea
and prayed for a beautiful
and intelligent friend
God gifted me you and said
.
.
.
.
इतने पैसे मैं तो यही मिलेगा
Good Morning !
***********************
प्यार का परबत
स्नेह का सवेरा
महूबत का मौसम
यादों कि आहट
दोस्त कि चाहत
मुबारक हो आपको
सूरज कि गर्माहट
शुभ सवेरा
Good Morning
Subscribe to:
Posts (Atom)